दिल्ली ( सबीना खान )
भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे होने का जश्न जारी है। इस खास मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लाल किले की प्राचीर से देश को 83 मिनट तक संबोधित किया। इसी आजादी के जश्न में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था का यह उद्देश्य है कि जो गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी है, उनको भी देश आजादी के अमृत महोत्सव पर याद करें और सच्ची श्रद्धांजलि देंl मां शक्ति ने इस श्रंखला में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी जो आजादी के लिए कई बार कई कई महीनों तक जेल में रहे, बिरला मील में मैनेजर रहे और महात्मा गांधी जी की सेवा के लिए खास नियुक्त रहे थे , श्री सेवाराम गुप्ता जी की को देश की आजादी में उनके सहयोग एवं देश सेवा को याद किया गया ।
अखाड़ा कुश्ती प्रोत्साहन संघ की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 1857 के गदर में जनपद में हुई पहली फांसी के इतिहास को बताते हुए स्वतंत्रता सेनानी सेवाराम गुप्ता के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर भूदेव गुप्ता, पुत्री शीला, पुत्रवधू पुष्प लता, राजरानी, ऊषा एवं लता गुप्ता, पौत्र शरद, शेखर, मनोज गुप्ता, डॉक्टर आनंद गुप्ता, अशोक , जितेन्द्र , महिम , गरिमा गुप्ता को सम्मानित किया गया ।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।बच्चों को फल, बिस्कुट व अन्य सामान वितरित किया। इस दौरान फरीदाबाद से इंपीरियल ऑटो पार्ट्स के प्रमोटर्स एंड डायरेक्टर श्री जगजीत सिंह जी, निशी फैशन रमेश पार्क से धीरज कुमार, छतरपुर मंदिर से श्री एन के सेठी जी,ध्रुव अग्रवाल एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश फैंजी आदि का सहयोग रहा।
गांधी जी ने सेवाराम गुप्ता की सेवा से खुश होकर उनको अपनी अलमारी, पंलग और चक्की गिफ्ट मैं दी थी । देश की धरोहर वह चक्की आज भी उनके बेटे डां भूदेव गुप्ता के पास है, और वह माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को देकर देश के संग्रहालय में रखना चाहते हैं ।
मां शक्ति सामाजिक संस्था, ने तिरंगा यात्राएं भी निकालीं।
तिरंगा लेकर बच्चों के साथ एक दौड़ का भी आयोजन किया गया बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट सम्मानित किया गया ।
0 comments:
Post a Comment