गाजियाबाद ( सविता शर्मा )
महिला समानता दिवस पर महिला प्रशिक्षण की संस्थापिका शैली सेठी द्वारा सर्वोदय कन्या विद्यालय दिल्ली में इंटरपनेउर लाइव इंटरेकशन गया । यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम द्वारा ग्यारवी और बाहरवी के सभी छात्र और छात्राओ को प्रति छात्र छात्रा 2000 रूपये उद्धमिता हेतु दिए जा रहे है, जिसमे उन्हें अपना एक ग्रुप बना कर सामान बनाया अथवा बेच कर धन कमाने का प्रयास करना है। शैली सेठी ने कहा की उन्हे पिछले कई वर्षो से इस कार्येक्रम में जोड़ा जा चुका है , जिसमें उन्होंने हज़ारो छात्र छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ा था ,इसमे मुझे अनेको सरकारी स्कूलों मे , विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन एवं अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ सांझा करने हेतु निमंत्रण दिया जाता हैं , सभी स्कूलों का विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस प्रयास में स्कूल का बढ़ चढ़ कर योगदान रहता है | सभी विद्यालयों का धन्यवाद जो वह इस कार्य हेतु मेरा चयन कर मुझे विद्यार्थियों के साथ अपने बहुमूल्य अनुभव सांझा करने का अवसर प्रदान करते हैं।
0 comments:
Post a Comment