जिला-उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र की रामा गार्डन कॉलोनी 25 फुटा रोड म•न• ए-33, में भीष्म प्रधान के निवास पर एसडीएम करावलनगर संजय सोंधि के निर्देश से अधिकतरधारा एनजीओ के बैनर तले व हृदय फाउंडेशन के सहयोग से वेक्सीन कैम्प लगाया गया, इस कैम्प में सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक आस-पास की कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने कैम्प में पहुंचकर वैक्सीन लगवाई, सिविल डिफेंस की ओर से चेतन कुमार, अंकित चौधरी, अशोक कुमार, तोश कुमार, सोनु, जगन्नाथ, अनिल कुमार, सौरभ कुमार, तरुण कुमार आदि और आशा वर्करों ने गलियों में मुनादी के जरिए कॉलोनीवासियों के लिए जागरुकता अभियान चलाया ।
इस विशेष मौके पर पत्रकारो ने कैम्प में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनके विचार जाने उसके बाद इस कैम्प की व्यस्थापक अधिकारधारा एनजीओ की चेयरमैन सविता चौधरी और ह्रदय फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन से उनके विचार जाने है, इन दोनो ने बताया कि जनता के हितो के लिए इस तरह के कैम्प लगते रहने चाहिए । इस कार्यक्रम में राजीव मिश्रा, ए• राठौर, जावेद, चारु, सोमबीर, सुरेंद्र सिंह, सिविल डिफेंस स्टाफ संतोष सिंह, सतेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सोनाली व हॉस्पिटल स्टाफ मीनाक्षी ने बड़ी सहनशीलता के साथ लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ साथ नेक्सट डोज के लिए जानकारी दी ।
0 comments:
Post a Comment