( Tasim Ahamad - Chief Editor )
गाजियाबाद ( सविता शर्मा )
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा एवं ऑलिव काउंटिंग की महिलाओं की ओर से डीपीएसजी वसुंधरा में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों ने भाग लिया, देशभक्ति के गीतों से रचे कार्यक्रम ने सभी को रोमांचित कर दिया कार्यक्रम की सूत्रधार नेहा देशवाल रही जो की एक शिक्षिका ,समाजसेवी भी है राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में डीपीएसजी वसुंधरा पहले स्थान पर ब्लूम पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर एवं सुदर्शन बाल विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नीलम ढाका (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश) लक्ष्मी सिंह चौहान पुलिस उपाधीक्षक ( SIB CIDआगरा ) विनीत त्यागी पार्षद वसुंधरा, त्रिलोक कुमार बिष्ट प्रधानाचार्य डीपीएसजी वसुंधरा उपस्थित रहे इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सविता शर्मा, धनंजय वर्मा, निशा ठाकुर कृति इत्यादि पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम मे प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना .प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा . प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल .जिला कर्डिनेटर लोकेश कुमार ,जिला को आर्डिनेटर दीपक अग्रवाल ,प्रांतीय समूह गान संयोजिका लक्ष्मी मित्तल ,प्रांतीय चेयरपर्सन संस्कृति सप्ताह आभा जिंदल प्रांतीय संयोजिका वरिष्ठजन विनेश तथा समूहगान संयोजिका नेहा देसवाल तथा सह संयोजिका प्रियंका वर्मा श्रीवास्तव .पूनम श्रीवास्तव नीलिमा अनीता शर्मा, अनीता बख़्शी . रीता चौधरी ,नीलम बंसल ‘ रश्मि गुप्ता प्रभा राय .पूजा खत्री इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।
0 comments:
Post a Comment