दिनांक 25/08/2022 को लोनी तहसील बार एसोसिएशन (रजि०) में एक स्वागत समारोह का आयोजन तहसील कैंपस लोनी में किया गया जिसमें लोनी तहसील बार एसोसिएशन के निरमेश चौधरी एडवोकेट का लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जोरदार फूलमालाओं से स्वागत किया गया । निर्मेश चौधरी एडवोकेट के स्वागत सम्मान समारोह में भारी संख्या में अधिवक्ता गण बैनामा लेखक और अन्य स्टाफ मौजूद रहे जिसमें सभी जिम्मेदार और महत्वपूर्ण लोगों ने निर्मेश चौधरी एडवोकेट के जिलाध्यक्ष बनने पर उनको बधाई दी एवं उनके सफल भविष्य की कामना की स्वागत समारोह की अध्यक्षता लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्मा एडवोकेट, और संचालन सचिव मोहम्मद यूनुस द्वारा किया गया बाकी अन्य महत्वपूर्ण लोगों में ज़ाहिद ताज एडवोकेट, राजेश गुर्जर एडवोकेट, ओमबीर बैसोया एडवोकेट, सुंदर बैसला एडवोकेट, ईश्वर चौधरी एडवोकेट, अनिल कर्दम एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, जयवीर मावी एडवोकेट, गोहर जहां एडवोकेट, रवि बैसोया एडवोकेट, आदित्य एडवोकेट, अक्षय सोलंकी एडवोकेट, सलमान एडवोकेट, मनोज डागर एडवोकेट, राजेन्द्र पावला एडवोकेट, अजय शर्मा, सतीश मोर्या, सुभाष, मनोज आदि भारी संख्या में अधिवक्ता व बैनामा लेखक उपस्थित रहे ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment