दिल्ली ।
बढ़ते हुए पशु क्रूरता मामलो और बेजुबानों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध इंद्री स्ट्रेस फाउंडेशन ने पीतमपुरा में पोस्टर लगवाए। इससे लोगो को बेजुबानों के प्रति दयावान बनाना है । भारतीय संविधान के अंतर्गत पशु क्रूरता अधिनियम के कानून से लोगो को जागरूक करते हुए संस्था की अध्यक्षा प्रीति धवन ने बताया कि किसी भी जानवर को पत्थर, डंडे मरना, उसे उसकी जगह से हटाना, भगाना या उसको जान से मरना ऐसा कोई भी घिनौना काम अपराध की श्रेणी में आता है । जो पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जिसमे 5 साल की सजा का प्रावधान भी है । इसलिए हमें इन बेजुबानों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए ।
संस्था की अध्यक्षा प्रीति धवन ने यह भी संदेश में जागरूक करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इतनी गर्मी में बेजुबान जानवरों को खाना पीना देते रहना चाहिए और अपने घर के सामने पानी राखिए । निरंतर खाना पीना मिलने से कोई भी बेजुबान जानवर लोगो पर न झपटेगा, न काटेगा और न ही एग्रेसिव होगा । इसलिए हम सबको इन बेजुबानों के लिए आगे आना चाइए क्योंकि हमारे अलावा उनका कोई नहीं और ये बेजुबान हम सब ही आश्रित है ।



0 comments:
Post a Comment