पानीपत ( आसिफ अंसारी द्वारा न्यूज़ )
पानीपत के मौहल्ला गॉस अली शाह में मोहर्रम के दिन शिक्षा सेवा समिति की ओर से लोगो को शीतल जल पिलाया गया । मोहर्रम के जुलूस में हजारों लोगों को शीतल पानी पिलाकर शिक्षा सेवा समिति ने धर्मात्मा का कार्य किया है । शिक्षा सेवा समिति लगातार जनहित व समाज सेवा के कार्य करती रहती है । संस्था के अध्यक्ष मुस्तकीम एवं सचिव मोहम्मद शोएब ने कहां की संस्था की ओर से कार्य करने के समय भीड़ इकट्ठा होने से रोड जाम ना हो इस भूमिका को निभाते हुए सभी का सहयोग कर पानी पिलाकर सेवा की ।
इस मौके पर सरपरस्त हाफिज महमूद, सदर सलीम फरीद खान, डॉक्टर पवन कटारिया, मोहर्रम भाई, जुल्फिकार, अब्दुल हक, जावेद खान, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद वसीम, फारुख, समीर अंसारी, रिजवान, डॉक्टर जावेद, डॉक्टर फेसल आदि ने मौजूद रहकर सेवा की ।
Great work 👍
ReplyDelete