( Tasim Ahamad - Chief Editor )
बिजनौर ( आसिफ अंसारी )
जनपद बिजनौर के नहटौर में मकतब दीनियात व मारिफुल क़ुरान मौहल्ला मीरा की सराय नहटौर के सालाना इनामी जलसे में छात्र छात्राओ को पुरूस्कार से नवाज़ा गया और तालीम मुकम्मल करने वाले छात्र छात्राओ को भी मकतब की और से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
नूरपुर मार्ग स्थित जय फ़ार्म में आयोजित कार्यक्रम का शुभरम्भ चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, झालू चेयरमेन हाजी मो शहजाद, मौलाना मसीहुल हसन, कारी आकिल भूरापुर, कारी अकील, कारी मोहम्मद नाजिम हलीमी नहटौर, मो दानिश, हाजी शहबाज बिडला, सुहेल अहमद, मोहम्मद ज़ुबेर सैफी आदि ने संयुक्त रूप से शमा रोशन कर किया। इस अवसर पर राजा अंसारी ने कहा की तालीम हमे अच्छे बुरे की पहचान कराती हे। उन्होंने दुनियावी तालीम के साथ साथ दिनी तालीम भी अपने बच्चों को दिलाने पर जोर दिया। झालू चेयरमेन हाजी मो शहजाद ने कहा की पैगम्बर साहिब ने कहा हे की अगर तालीम हासिल करने के लिए दुनिया के आखरी कोने पर भी जाना पड़े तो जाए क्योकि तालीम से बेदारी आती हे उन्होंने लड़कियो की तालीम को जरूरी बताते हुए कहा की अगर लड़की तालीम याफ्ता होगी तो उस परिवार का माहोल तालीम का होगा और वह अपने बच्चों को तालीम के लिए कोशिश और काविश कर सकेगी। कार्यक्रम के आखिर में मकतब के सरपरस्त हज़रत मौलाना फहीमुद्दीन मजा़हिरी ने मुल्क में अमनो अमान की दुआ कराई। कार्यक्रम में मकतब के मोहतमिम मौलाना तालिब क़ासमी, नाजिमे आला कारी असद क़ासमी, नायब नाजिम कारी इरशाद हलीमी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।कार्यक्रम में इनाम और सार्टिफिकेट पाने वाले छात्र छात्राओ और उनके अभिभावको में ख़ुशी देखने को मिली।
0 comments:
Post a Comment