शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार के साथ बैठक का आयोजन किया गया

( Tasim Ahamad - Chief Editor )

दिल्ली ( आसिफ अंसारी )

दिनांक 02/08/2022 को डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली के मुख्यालय में डायरेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता जी (IAS) के साथ जॉइंट शेड्यूल कास्ट/ शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट शिक्षा निदेशालय दिल्ली की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें यूनियन के अध्यक्ष केपी सिंह और महासचिव टी आर मीणा ने एससी एसटी कैटेगरी के टीचर्स की समस्याओं और उनके हितों से जुड़ी अनेक मांगों को जोर शोर से गंभीरता पूर्वक तथ्यों सहित उठाया। 

शिक्षा निदेशक महोदय ने भी हमारी यूनियन की सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनकर खुद के संज्ञान में लिया और सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मीटिंग में चर्चा में निम्नलिखित मांगों पर विशेष रूप से चर्चा हुई और डायरेक्टर महोदय का आश्वासन मिला है:-

1. SET टीचर्स के रोस्टर एवम् प्रमोशन के संदर्भ में चर्चा हुई । बैक लॉग बनाना चाहिए 11-12 प्रमोशन sc/st के होने चाहिए।

2.वाईस प्रिंसिपल पोस्ट की रिक्त पद 14 अक्टूबर2018 के स्टेटस पर चर्चा पीजीटी, वाईस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल के प्रमोशन अतिशीघ्र करने की मांग रखी गयी जिसमें सकारात्मक आश्वासन मिला

3.जातिगत आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संदर्भ में चर्चा ।

4. शिक्षा विभाग में DDE पदों पर एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों को आरक्षण नियमों के अनुसार यथोचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के संदर्भ में।

5. गेस्ट टीचर नियुक्ति में पिछले कार्य दिवसों के बजाय SC/ ST के खाली हुए पदों पर सिर्फ एससी एसटी कैटेगरी के गेस्ट टीचर्स को ही नियुक्ति और समुचित प्रतिनिधित्व देने के बारे में।

6.संविधान की एक कॉपी दिल्ली सरकार के विद्यालयों की लाइब्रेरी में रखने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगतसिंह की फ़ोटो प्रत्येक विद्यालय में लगाने के आर्डर जारी करने की यूनियन द्वारा मांग रखी जिस पर निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया कि GSR से फोटोज मंगवाई गयी है शीघ्र सभी संस्थाओं में लगवाई जाएगी ।

7. श्रीनिवासपुरी के प्रिंसिपल के साथ शिक्षिका द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और हाथापाई को गंभीरतापूर्वक लेकर शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बारे में।

8. PGT वाली SENIORITY लिस्ट ठीक किए जाने के संदर्भ में चर्चा। शिवकुमार पीजीटी की SENIORITY 1994 से गलत थी TGT लेवल पर उसे सही किए जाने पर डायरेक्टर का धन्यवाद ज्ञापन।

9.कुछ स्थानों पर discrimination हो रहा है उसको रोकने पर चर्चा की गई ।

10.जो शिक्षक बच्चों के कहने पर सस्पेंड किये हैं उन टीचर्स को revoke किये जाने की मांग रखी ।

11.बेगराम के मामले में जांच करवाकर उचित कार्यवाई के संदर्भ में।

           उपर्युक्त मुद्दों पर डायरेक्टर महोदय के साथ हमारी यूनियन की कार्यकारिणी की विस्तृत चर्चा हुई और डायरेक्टर महोदय ने सभी मुद्दों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका शीघ्रातिशीघ्र यथोचित समाधान करवाने का पूर्ण आश्वाशन दिया है।

बैठक में यूनियन के केपी सिंह -अध्यक्ष, टीआर मीणा -महासचिव, संतोष कुमार मीणा - सलाहकार, वेदप्रकाश- कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार मीणा - सचिव, भीम कुमार -सहसचिव, अशोक कुमार-मीडिया सचिव, महेंद्र सिंह - सास्कृतिक सचिव, श्रीमती कृष्णा - प्रेस सचिव, श्रीमती गीता भारती- संगठन सचिव, शिव कुमार - पीजीटी, पदमसिंह-पीजीटी, जयवीर सिंह- पीजीटी आदि पदाधिकारियों ने सक्रिय भाग लिया ।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_