सहारनपुर ।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से एक विशेष बैठक की गई जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ विधि सलाहकार राम प्रकाश एडवोकेट द्वारा किया गया । बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । एवं लोगों को कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक कैसे किया जाए इस संबंध में जल्द ही रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से इसी वर्ष 2022 में एक राष्ट्रीय स्तर का कानूनी जागरूकता कार्यक्रम जो दिल्ली के बड़े ऑटोटोरियम में होगा उस पर विशेष तौर से बात की गई । इस होने वाले कार्यक्रम में सभी प्रांतों के पदाधिकारी मौजूद होंगे ।
दिल्ली से आए संस्था के चेयरमैन तासीम अहमद ने अपने शब्दों में कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर के होने वाले कानूनी जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी पदाधिकारियों को जल्द ही तारीख एवं महा के साथ बता देंगे । जिसमें सभी पदाधिकारियों का सहयोग होना जरूरी है एवं संगठन में ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप बढ़ाने पर भी जोर दिया गया ।
इस विशेष बैठक के कार्यक्रम मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरसेन जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमपाल शर्मा, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता देवी, सहारनपुर जिलाध्यक्ष गुलबहार हसन, सहारनपुर जिला विधि सलाहकार मनोज कुमार एडवोकेट एवं विशेष विशेष सदस्य रीमा देवी मौजूद थे ।

0 comments:
Post a Comment