मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
शहर में स्थित एक मात्र वृद्धा आश्रम माँ भगवती शिक्षा संस्थान पर मुख्य विकास अधिकारी व एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा के निर्देशानुसार सी एम ओ के आदेश पर वृद्ध लोगो के स्वास्थ्य के सम्बंध में शिविर लगाया उनके ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की 05 लोगो का ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ व 03 लोगो की शुगर बढ़ी होने पर जिला अस्पताल में दिखने को कहा डॉ राज बिक्रम, डॉ पंकज तिवारी ,योगेश कुमार लैब टेक्नीशियन ने सभी वृद्ध लोगो की स्वास्थ्य की जांच की व उचित दवाइयां दी गई बूस्टर डोज लगाने के लिए ए एन एम रीमा, मीरा उपस्थित थी उन्होंने बताया सभी वृद्ध लोगो के अलावा आश्रम के स्टाफ के भी बूस्टर डोज लगाया गया शिविर में सुलह अधिकारी सदर एड देवेन्द्र कटारिया भी उपस्थित थे उन्होंने सभी वृद्ध लोगो को डॉक्टर से अपनी स्वस्थ सम्बंधित बीमारी को बताने की कहा अब सुलह अधिकारी ने सदर एसडीएम समाज कल्याण अधिकारी को वृद्ध लोगो के आँखों से सम्बंधित कैम्प लगवाने की कहा है और वह जल्द ही आश्रम पर ही लगेगा स्वास्थ्य शिविर में आश्रम की अधिक्षका नीतू सिंह, मैनजर सन्दीप चौधरी , राजकुमार, ब्रजेश आदि उपस्थित थे
0 comments:
Post a Comment