( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
बहुचर्चित कलाकार पपल्लवी तलवार समय समय पर अपने यू ट्यूब पर खुद के गए गाने प्रसारित करती रहती है गणेश चतुर्थी के अवसर पर गायिका पल्लवी ने गणेश जी की आरती यू ट्यूब पर प्रसारित की जिसका लॉन्च महाराष्ट्र की केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती डॉ भारती प्रवीन पंवार एवं देश मेंबी के कई दायित्व निभा चुके राष्ट्रीय संघटक प्रद्युमन कुमार एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के राष्ट्रीय संयोजक श्री डॉ राजेंद्र फड़के के आशीर्वाद से हुआ सभी ने बिटिया पल्लवी को शुभाशीष एवं शुभकामनाए दी भविष्य में पल्लवी एक बड़ा सितारा बनकर उभरेगी सभी उनके इस नेक कदम से काफी प्रसन्न हुए पल्लवी बताती है कि उनके माता पिता ने उनके लिए काफी संघर्ष किए है और वो उनके सपनों को पूरा करना चाहती है वो भविष्य में अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है । पल्लवी तलवार जानी मानी समाजसेविका संगीता तलवार की बेटी है और संगीता अपनी बेटी के इस प्रयास से काफी खुश है संगीता हर पल अपनी बिटिया के साथ है संगीता तलवार चाहती है कि गणेश जी के 11दिन के उत्सव में बिटिया पल्लवी की गई वंदना हर जगह चली और खूब धूम मचाई ।
0 comments:
Post a Comment