बिनौली / बागपत ( सलीम खान के साथ बीएस तोमर की न्यूज़ रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में बिनौली थाने के अंतर्गत ग्राम पिच्चौकरा के चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने भाग लेकर अपनी- अपनी कला का भव्य प्रदर्शन किया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नीरज कुमार जादौन एसपी बागपत रहे ।
एसपी बागपत ने अपने शब्दों में छात्र छात्राओं को जागरूकता का संदेश दिया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इलाके के बहुत भारी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय की ओर से प्रबंधक /सचिव, चौधरी ओमपाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, राजू तोमर, प्रधानाचार्य धीरज उज्जवल, समाजसेवी मास्टर सुनील कुमार, विवेक और सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन डॉक्टर अंजलि ने किया और साथ ही इस मौके पर डॉक्टर रोशनी, डॉक्टर अंजली रुहेला, अरुण कुमार, सोलंकी आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment