अलवर।
अलवर के बहरोड़ में शुभेच्छा फाउंडेशन, डब्ल्यू आर आर सी व प्रेस क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे में गोवंश में लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए शहर के निराश्रित घुमंतू गोवंशो को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए जिसमे नई सब्जी मण्डी,पुरानी सब्जी मंडी,जिला अस्पताल रोड सहित कस्बे में 5-5-कई टोली बनाकर करीब 250 आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए । साथ ही लंपी से ग्रसित पालतू गायों के लिए भी लड्डू वितरित किए गए। शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव व जिला पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य अनुपमा शर्मा ने कहा कि हमारे धर्म में हम गाय को माता के रूप दर्जा देकर हम सब गोमाता की पूजा करते हैं तो ऐसी विकट परिस्थिति में सामूहिक रूप से मिलकर के गौमाता के स्वास्थ्य सुधार बेहतर प्रयास करने चाहिए। इस दौरान शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. विजय मंडोवरा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष यादव, संरक्षक महेंद्र शर्मा,मुकेश शर्मा, संदीप शर्मा, मयंक जोशीला,मीडिया प्रभारी संजय हिंदुस्तानी, सुनील जालिंद्रा, गौरव यादव,अभिषेक शर्मा आदि सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
0 comments:
Post a Comment