दिल्ली ( परम संधू )
शिक्षक दिवस यानी हमारे बच्चों के जो गुरु है जो उन्हें गुरु शिक्षा देते हैं उनका दिन है उनके इसी दिन को खास बनाते हुए गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह जीती ने शिक्षक दिवस विशेष पर अध्यापक अध्यापिकाओं को पौधे और मोमंटो देकर सम्मानित किया ।
सुरजीत सिंह जीती ने सभी अध्यापकों को सम्मान करते हुए धन्यवाद किया और उन्हें और उत्साहित किया कि जिस तरह से अभी तक अच्छी शिक्षा के चलते जो बच्चों इस स्कूल में अच्छे ग्रेड से आये है । इसी तरह से मेहनत और लगन से करते रहने की प्रेरणा दी ताकि हमारा गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल जो निहाल विहार चंद्र विहार में है ओर भी उसका नाम और अच्छे लेवल पर रोशन हो ।
सुरजीत सिंह जीती स्कूल के चेयरपर्सन होने के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब के चेयरमैन और साथ-साथ एक बहुत अच्छे समाजसेवी भी हैं जो हर महीने असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं । ये जनहित के कार्यो में हमेशा बढ़चढकर हिस्सा लेते हैं । शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सहायक चेयरमैन डॉ निशांत सिंह मान, मैनेजर सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रिंसिपल रंजीत कौर, रमा कौर और सभी अध्यापक गण मौजूद रहे ।







0 comments:
Post a Comment