दिनांक 11/09 /2022 को संघमित्रा बौद्ध विहार कौशांबी गाजियाबाद में जॉइंट एस सी/एस टी टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली की मीटिंग टेकचंद एचओएस जाफ़रावाद की अध्यक्षता, केपी सिंह (अध्यक्ष) के नेतृत्व में और टीआर मीना जी (महासचिव) के संयोजन* में रखी गई । मीटिंग का आयोजन राजवीर, बल्लू सिंह जिला पूर्वी दिल्ली जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में निम्न शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा हुई।
टीआर मीणा ( महासचिव )ने सर्वप्रथम मीटिंग के आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया और सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि जब तक हम संगठन को मजबूत नहीं करेंगे तब तक विद्यालयों में एससी एसटी शिक्षकों का शोषण होता रहेगा. इसलिए सभी शिक्षक जोन स्तर पर sc-st शिक्षक मंच को मजबूत करें तथा अपनी अपनी समस्या रखने की अपील की गई एवं यूनियन की कार्यशैली से सभी शिक्षकों को विस्तार से अवगत कराया।
राजवीर भास्कर ने सभी विद्यालयों में बाबा साहब बीआर अम्बेडकर और भगतसिंह की फ़ोटो लगवाने के विभाग से ऑर्डर करवाने की मांग रखी गयी।
सुभाष चंद्रा ने कहा कि सभी शिक्षकों का यह पद बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पद है. हमें समाज के वंचित वर्ग के दुख दर्द पीड़ा को महसूस करते हुए उनकी भी हमें शैक्षिक और आर्थिक रूप से मदद करनी होगी
केपी सिंह (अध्यक्ष) ने सभी शिक्षकों के द्वारा रखे गए सुझाव व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी साथियों को आश्वस्त किया कि आप के अधिकारों के लिए यूनियन हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार रहती है और आगे भी रहेगी आप सब शिक्षक मंच को मजबूती प्रदान करते रहे।शिक्षक मंच को लिखित रूप में दी गई शिकायत को जब तक वापस नहीं लिया जाए जब तक न्याय नहीं मिलता ।
आपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया शिक्षकों को अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करने के लिए कहा और शिक्षक मंच की कार्यशैली सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगह प्रसारित की जाए ।
आपने बताया कि हमें अपने व्यक्तिगत लाभ को छोड़कर हमें शिक्षक मंच का साथ देना चाहिए|
कुलभूषण, बृज भूषण, ओमपाल सिंह, नरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, गोविंद प्रसाद, रामबाबू , विरेन्द्र कुमार यादव, रामप्रकाश जाटव आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किए ।
सभी ने टीचर्स फ्रंट फॉर सोशल इक्वलिटी के पूर्ण समर्थन किया ।
अंत में टेकचंद सामी सभा के अध्यक्ष ने समापन करते हुए कहा कि जिन साथियों ने आज की मीटिंग का आयोजन कराया उनके लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया साथ ही शिक्षक मंच की कार्यशैली की सराहना की । बैठक में उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ।
बैठक का प्रबंध एवं जलपान राजवीर भास्कर, बल्लू सिंह, गोविंद प्रसाद द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया गया।
बैठक में केपी सिंह (अध्यक्ष), टी आर मीणा (महासचिव), वेदप्रकाश (कोषाध्यक्ष) आयोजक व सम्मानित उपस्थिति एवं टेकचंद सामी ( सभा अध्यक्ष), अमरसिंह, राजवीर भास्कर, बल्लू सिंह, सुभाष चंद्रा, मुकुट लाल, अनिल कुमार, गोविंद प्रसाद, कुलभूषण, नरेंद्र कुमार, बृज भूषण, आर बी सिंह, ओमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।



0 comments:
Post a Comment