पटियाली / कासगंज ( राहुल तिवारी )
पटियाली नगर के गंजडुंडवारा रोड स्थिति हजरत अमीर खुसरों स्कूल में 5 सितंबर ( टीचर्स डे ) पर विधालय समिति ने सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें विधालय के लगभग 600 छात्रों ने बढचढकर हिस्सा लिया। जिसमें प्रत्येक क्लास से तीन अच्छा लिखने बाले छात्रों को चुना गया। जिसका आज विधालय प्रबंधक परवेज़ कुरैशी ने प्रतियोगिता में आये सभी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया एव बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए।इसके बाद प्रधानाचार्य बुलंद अख्तर ने बच्चों से कहा कि विधालय इस प्रकार की अनेक प्रतियोगिता होती रहेंगी सभी छात्र पढलिख कर विधालय एवं माता पिता का नाम रौशन करे।इस मौके पर राहुल राठौर,एम.एस.राठौर,माधब दीक्षित, उमर रिजवान,ईंशा,फलक नाज,उमरा नाज,जैवा,रिंकी ,आदित्य यादव सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहा।
0 comments:
Post a Comment