दिल्ली ( आसिफ अंसारी )
देश की राजधानी दिल्ली में भी अब भूमाफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि कुछ दबंग भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी बसाने की फिराक में है । सूचना आ रही है कि सरकारी जमीन पर मकान बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है । यह मामला का है जहां थाना स्वरूप नगर के विजय कालोनी में भूमाफियाओं ने नाला व छठ घाट के सामने खाली पड़ी ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस से साठगांठ करके मिट्टी डालना शुरू कर दिया है तथा किस्तो पर प्लॉटिंग करने की कोशिश की जा रही है, अक्सर ऐसे में भू माफिया गरीब लोगो को किस्तों के लालच चक्कर में फंसा लेते हैं । ऐसे आशियाना बनाने की वजह से सरकार स्टाम्प डयूटी से राजस्व वसूल लेती है और कुछ वर्षों बाद यही प्रशासनिक अधिकारी इस जमीन को सरकारी बताकर गरीब जनता को बेघर कर देती है। सुविधा शुल्क के चक्कर में प्रशासनिक अधिकारी गणों का भी ध्यान इस ओर अभी तक नहीं गया या जानबूझकर अपनी आँखे बन्द कर रखी है । पता नहीं सच क्या है लेकिन ऐसे मामलो में अक्सर गरीब लोग ही पिसते है । भविष्य में गरीब जनता के साथ पूर्व की भांति धोखा ना हो इसलिए इन भूमाफियाओं पर क़ानूनी कार्यवाही होना जरूरी है । अब देखना यह है कि ऐसे भू माफियाओं पर प्रशासन किस तरह की शक्ति करता है या वह भी रिश्वत के बाजार में बिककर शांत बैठ जायेगा या दिल्ली सरकार एवं पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ गरीब जनता का ख्याल रखेगी ।
0 comments:
Post a Comment