शाहजहांपुर ।
जनपद शाहजहांपुर जेल में दिनांक 05/09/2022 से 13/09/2022 तक चल रहे जेल प्रीमियर लीग में सेन्ट्रल सुपर किंग्स व गिर्दा रायल किंग्स टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर हाथ मिला कर हौसला अफजाई की। तथा जीत की शुभकामनाएं दी।सेंट्रल सुपर किंग्स के कप्तान सुड्डू व गिर्दा रायल किंग्स के कप्तान प्रभात द्वारा अपनी अपनी टीमें मैदान पर उतारी। सेंट्रल सुपर किंग्स के कप्तान सुड्डू ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सेंट्रल सुपर किंग्स ने 72 रन बनाये, उसके जबाव मेें गिर्दा रायल किंग्स 60 रन बनाकर आल आउट रही। इस तरह सेंट्रल सुपर किंग्स टीम 12 रन से विजयी रही।बेस्ट बैट्समैन आमिर रहे जिन्होंने 30 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच भी आमिर को घोषित किया गया। बेस्ट वालर कपिल ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। दिनांक 13/09/2022 को फाइनल मैच खेला के जायेगा। तथा विजेता खिलाडियो को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment