दिल्ली ( आसिफ अंसारी )
पूर्वी दिल्ली के थाना गीता कॉलोनी के आराम पार्क के गली नंबर 2 का एक मामला प्रकाश में आया है । जहां दो समधियों के आपसी झगड़े में एक समधि के मुक्का मारने से दूसरे समधी की मौत हो गई ।
दरअसल मामला पति पत्नी के आपसी झगड़े का है । जहां पति मेहताब और उसकी पत्नी जैनब का आपसी पारिवारिक झगड़ा चलता रहता था । पीड़ित परिवार जनों का कहना है कि इनकी शादी लगभग 9 साल पहले हुई थी लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद ही पत्नी जैनब और पति मेहताब का आपस में झगड़ा रहने लगा था । झगड़े में पत्नी जैनब अक्सर अपने पति को धमकी देती थी कि मेरा पिता युसूफ एक दबंग रिटायरमेंट फौजी है । तुम सबको देख लेगा । वह किसी से नहीं डरते हैं । दिनांक 7 सितंबर 2022 की रात को करीब 1 बजे 2 बजे के अंतराल में दोबारा फिर पति पत्नी में आपसी झगड़ा हुआ । आप से झगड़ा इतना बढ़ गया कि परिवार के लोग इकट्ठा हो गए । गुस्से में उसी वक्त मेहताब की पत्नी जैनब ने अपने पिता युसूफ रिटायरमेंट फौजी को कॉल कर दी तभी फौजी मंडावली से अपने दामाद मेहताब के यहां गुस्से में पहुंचा गया और गाली गलौज करने लगा । तभी मेहताब के पिता अब्दुल शरीफ ने अपने समधि को आराम से बात करने के लिए कहा लेकिन उस वक्त रिटायरमेंट फौजी गुस्से में और भी आग बबूला हो गया और उसके छाती में मुक्का मारा जिसको अब्दुल शरीफ यह सहन नहीं कर पाया जिसकी मौके पर ही तडपकर दर्दनाक मौत हो गई ।
अब्दुल शरीफ के परिजनों मे शोक की लहर फैल गई और उनका कहना है कि हमें पुलिस विभाग पर पूरा विश्वास है कि रिटायरमेंट फौजी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करेगी ताकि हम पीड़ितों को न्याय मिल सके । सभी परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
Great 👍
ReplyDelete