पंचायत समिति थानागाजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोकेश मीना, सदस्य राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा कजारिया सिरेमिक्स लिमिटेड मलूताना थानागाजी द्वारा लंपी रोग के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शुभेच्छा फाउंडेशन, डबल्यू आर आर सी, के सहयोग से एवं विकास अधिकारी मातादीन मीना ,पशुपालन विभाग के नोडल अधिकरी डॉ मनोज मीना के आग्रह पर दस हजार आर्युवेदिक लड्डुओं का वितरण थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र की गायों को खिलाने हेतु वितरण किया गया, कजारिया सिरेमिक्स के प्रबंधक अनिल सिंह ने बताया की लंपी रोग प्रकोप को देखते हुए कंपनी द्वारा गौ सेवा हेतु यह राशी मंजूर की है,साथ ही उन्होने शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा एवं कज़ारिया के कार्मिक प्रबंधक विनोद त्रिवेदी एवं गिरीश गोयल की लडडू तैयार करने में विशेष भूमिका हेतु सराहना की एवं साथ ही डॉ विजय मंडोवरा एवं शुभेच्छा सचिव अनुपमा शर्मा का उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया l
कार्यक्रम में पचायत समिति प्रधान जय प्रकाश प्रजापत, रामेश्वर दयाल यादव, अध्यक्ष ब्लॉक सरपंच संघ, श्रीमती सावित्री राजेश वाइस चेयरमैन नगरपालिका थानागाजी, कैलाश चंद मेहरा तहसीलदार थानागाजी, पशु पालन विभाग से डॉ रमेश वर्मा नोडल अधिकारी नारायणपुर, डॉ रतन वर्मा शुभेच्छा फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम संचालन अमित शर्मा द्वारा किया गया ।
0 comments:
Post a Comment