मथुरा ।
गोवर्धन रोड स्थित श्री राधा सिटी कॉलोनी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम आराध्या जगत जननी वृषभानु नंदिनी कीर्ति जु की लाडली कृष्णप्रिया श्री राधा रानी जी के जन्मोत्सव पर छप्पन भोग एवं भजन कीर्तन का आयोजन कॉलोनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया, सुबह राधा कृष्ण जी का महा अभिषेक किया गया शाम को चाव यात्रा निकाली गई तत्पश्चात श्री राधा रानी के जन्म उत्सव पर श्री एनके गोस्वामी एवं उनकी भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए जिनका आनंद सभी भक्तों गणों ने उठाया, डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट ने बताया के राधा अष्टमी के अवसर पर छप्पन भोग एवं भजन गायन की शुरुआत ठाकुर सतीश छौकर जी के द्वारा वर्ष 2016 में की गई थी जो कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग एवं सहभागिता से निरंतर चल रही है इस पवित्र उत्सव की सारी व्यवस्थाओं की देखरेख एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप मंदिर के सेवायत पंडित राजकुमार जी, डॉ विपिन रावत ,संजय शर्मा, डॉक्टर आरती पाठक, केके गौतम, विनीत सक्सेना, गोपाल पालीवाल, डॉ अजय उपाध्याय भुवनेश शर्मा ,अनुज दीक्षित योगेश उपाध्याय ,राममूर्ति ठाकुर, लालचंद सारस्वत ,एनके सक्सेना, हरिओम शर्मा आदि के द्वारा दिया गया, सतीश छौकर ने कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।
0 comments:
Post a Comment