लुधियाना ( काजल खोसला )
डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन लुधियाना द्वारा, लुधियाना के अंदर स्पेशल स्कूल के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में 70 स्पेशल स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरु गुरप्रीत सिंह गोगी एमएलए लुधियाना बेस्ट और सीनियर एडवोकेट विक्रम सिंह सिद्धू मौजूद रहे। कई गणमान्य लोग कार्यक्रम के साक्षी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई उसके बाद शिक्षकों को सम्मानित किया गया ,उसके बाद आरती हुई एवं शिक्षकों ने कुछ गेम खेलें और शिक्षकों ने स्पीच प्रतियोगिता भी की उसके बाद स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा ब्रंच की भी व्यवस्था की गई थी ।
इस मौके पर अशोक अरोड़ा और अनिल गोयल जी अपने विचार रखें जोकि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन लुधियाना के अध्यक्ष हैं। इसमें अलग अलग संस्थाओं ने भाग लिया जिनमें से आशीर्वाद, निर्दोष, दर्पण, एक प्रयास, दृष्टि, एक आस, मुस्कान, एक लक्षय, हलवारा, रायकोट, एक ज्योत, बाला जी, खुशी, उड़ान थी। जिनमें डॉ नीलम सोडी, निरंजन कुमार, सूरत सिंह,मंदिप, काजल खौसला, राज विदर कौर, सीमा बत्रा, मिशरा जी, करण, गुरप्रीत कौर, सतवंत कौर, हरदीप सिंह थे ।
0 comments:
Post a Comment