मथुरा गोवर्धन रोड स्थित श्री राधा सिटी सोसायटी में बच्चो के संगठन आई॰एम॰आर॰सी॰ (ignited minds of Radha city ) छात्र परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 100 मीटर, 200 मीटर रिले रेस , लॉन्ग जंप , साइकिल रेस अन्य खेल कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया गया आज दिनांक 18-9-22की शाम को श्री राधा सिटी के क्लब हाउस मैंसभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । सभी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए गये। सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए ।
बच्चो के निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगीता भी आयोजित की गयी जिसमें प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को ट्रोफ़्फ़ी प्रदान की गयी । सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शुभ वार्ष्णेय, तेजस, वासु, प्राची, प्रियांश, कृष्णा भाटिया व शुभ चौहान रहे रेफरी सूर्या सक्सेना एवं पंकज वरंदानी रही। संचालन अनन्या व आयुषि ने किया प्रतियोगिता में निमेश, कुलशेखर, देव शेखर ,शोमी, हार्दिक ,साक्षी ह्रदय, उर्वी ,आकांक्षा अभी, यथार्थ, परिणीता, छवि अचित्य श्रेय , नमन, ओम, कनिष्क ,अश्वत, अनमोल ,हरसिल दीपिका , प्रांजल ,उत्कर्ष , प्रगमया, मृत्युंजय ,अंशिका ,शैली ,साक्षी मानव, अंश ,सुशांत ,अंकित सौर्य, ईशान, विवेक आदि बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों में से संजय शर्मा ,लालचंद सारस्वत, सौरभ गुप्ता, चक्रेश पाठक, नंदराम सिंह ,भारत भूषण शर्मा, डॉ आरती पाठक डॉक्टर सौरभ तिवारी ,गौरव तिवारी ,श्री दारा सिंह आदि की उपस्थिति रही, धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विपिन रावत जी ने दिया ।
0 comments:
Post a Comment