देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष पैलेस थाने के पीतमपुरा इलाके संदेश विहार में एक बेजुबान कुत्ते को डंडे से बड़ी बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया । पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थी । इलाके के ही एक पशु प्रेमी ने पूरी घटना की जानकारी इंडी स्ट्रेस फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति धवन को दी । उसी वक्त पशु प्रेमी प्रीति धवन ने जानकारी मे पता किया कि बेजुबान कुत्ते को जान से मारने वाले दो युवक थे जिनमें से एक संदेश विहार के ही एक टैक्सी स्टैंड पर काम करने वाले विजय नाम का युवक है जिन्होंने रात के समय में कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार दिया था ।
PFA की अध्यक्षा अंबिका शुक्ला की मदद से 11 सितंबर दिन रविवार को पशु प्रेमी प्रीति धवन ने सुभाष प्लेस थाने में उक्त युवकों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराई ।
पशु प्रेमी प्रीति धवन ने अपने संदेश में मोहल्ले वासियों को जागरूक करने के लिए कहा कि किसी भी जानवर को पत्थर, डंडे मरना, भगाना, उसे उसकी जगह से हटाना या जान से मरना अपराध की श्रेणी में आता है जो पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है जिसने 5 साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए हमें इन बेजुबानों पर कोई भी अत्याचार नहीं करने चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment