पशु पालन मंत्री के निर्देश पर पशु पालन विभाग राजस्थान के जिला नोडल अधिकारी अलवर ने किया बहरोड़, नीमराना, मुंडावर, किशनगढ़बास, कोटकासिम, अलवर क्षेत्र का दौरा, सुनिश्चित की लंपी रोग हेतु औषधियों की उपलब्धता , गायों को
पशु पालन विभाग मंत्री लाल चंद कटारिया के निर्देश पर, जिले में लंपी स्किन डिज़ीज रोग के नियन्त्रण एवं रोकथाम में काम आने वाली ओषधियों की संस्थाओं में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निदेशालय पशु पालन विभाग राजस्थान के जिला अलवर के नोडल अधिकारी डॉ जे. एस. सहगल ने आज जिले की संस्थाओं का सघन दौरा किया , अपने प्रवास के दौरान उन्होने बहरोड़, नीमराना, मुंडावर, किशनगढ़बास, कोटकासिम एवं अलवर तहसील की संस्थाओं का दौरा किया,उनके भंडारों का निरीक्षण किया एवं लंपी स्कीन डिजीज उपचार में काम आने वाली औषधियों की उपलब्धता जानी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने गौशालाओं का भी दौरा किया l निरीक्षण पश्चात डॉ सहगल ने बताया कि समस्त क्षेत्र की संस्थाओं में ओषधियां प्रचुरता से उपलब्ध है एवं भविष्य में भी ओषधियां की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही उन्होने कई स्थानों पर पशुपालक गोष्ठियों का भी आयोजन किया एवं लंपी से बचाव हेतु पशुपालको को पशु बाड़े में साफ सफाई रखना, सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करवाना , पायरेथ्रायड छिड़काव करवाना तथा समय पर विभागीय कार्मिक को सूचना देना एवं उनके सुझाए अनुसार चिकित्सा करवाना, आदि सुझाव दिए , साथ ही उन्होंने जिले के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों के एक जूम मीट का आयोजन भी किया एवं दिशा निर्देश दिए ।
ग्राम करोड़ा में उन्होंने पशु पालन विभाग की टीम के साथ लंपी संक्रमित पचास गायों को शुभेच्छा फाउंडेशन एवं डबल्यू आर आर सी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले लडडू खिलाए डॉ सहगल ने बताया कि राज्य सरकार, प्रशासन एवं पशुपालन विभाग लंपी स्किन रोग के नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्धारा अलवर जिले में लंपी से सम्बन्धित सभी ओषधियां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवा दी गईं हैं, साथ ही समाज सेवी संस्थाओं शुभेच्छा फाउंडेशन एवं डबल्यू आर आर सी की आर्युवेदिक ओषधी वितरण की पहल की सराहना की, इस अवसर पर डबल्यू आर आर सी अध्यक्ष विवेक जसाइवाल एवं शुभेच्छा सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया की संस्थाओं द्वारा पूरे अलवर जिले में प्रतिदिन दो हजार लड्डुओं का वितरण भिन्न भिन्न स्थानों पर किया जा रहा है एवं अब तक करीब बीस हजार से अधिक लडडू वितरित किए जा चुके है ।
इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कर्यालय संयुक्त निदेशक डॉ विजय मंडोवरा, शुभेच्छा संयुक्त सचिव डॉ अर्चना श्रृंगी, शुभेच्छा फाउंडेशन से राकेश सैनी, नितिन यादव, पशुधन सहायक सुबेसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे ।



0 comments:
Post a Comment