मथुरा गोवर्धन रोड स्थित श्री राधा सिटी कॉलोनी में श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कॉलोनी के मंदिर परिसर में विघ्न विनाशक, रिद्धि सिद्धि, बुद्धि एवं धन प्रदायक भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई थी श्री गणेश जी के लगातार 10 दिनों तक मनाई गए गणेशोत्सव का समापन एवं श्री गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को बड़े धूमधाम ,पूजा अर्चना करके ढोल नगाड़ों के साथ किया गया मंदिर के सेवायत पं राजकुमार शर्मा ने बताया कि कॉलोनी के मंदिर परिसर में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की स्थापना प्रथम बार की गई थी संजय शर्मा एवं केके गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गणेश जी की स्थापना दिनेश अग्रवाल ,अंजलि अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल , वशिता अग्रवाल, राममूर्ति ठाकुर ,तृप्ति ठाकुर, विवेक राघव, नीरू राघव,अमन कुमार ,कविता सिंह, श्याम बस्सी, स्वीटी बस्सी एवं समस्त राधा सिटी वासियों के सहयोग से की गई, डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट ने बताया कि श्रीगणेश जी की स्थापना से लेकर उनके विसर्जन तक डॉ विपिन रावत, शिव हरी गोस्वामी ,अनुज दीक्षित ,ठा सतीश छौकर, अतुल सक्सेना ,भुवनेश शर्मा, विनीत सक्सेना ,चक्रेश पाठक ,सौरभ तिवारी , योगेश उपाध्याय आरती दीक्षितआदि की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरू महाराज कंत जी द्वारा रचित पुस्तक ‘तूं ना आय्यों दिलबरा’’ (पंजाबी) का विमोचन किया गया
Tasim Ahamad - Chief Editor दिल्ली : कंत दर्शन पब्लिशर्स इकाई महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट ने बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरू महाराज कंत जी...

0 comments:
Post a Comment