मथुरा गोवर्धन रोड स्थित श्री राधा सिटी कॉलोनी में श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कॉलोनी के मंदिर परिसर में विघ्न विनाशक, रिद्धि सिद्धि, बुद्धि एवं धन प्रदायक भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई थी श्री गणेश जी के लगातार 10 दिनों तक मनाई गए गणेशोत्सव का समापन एवं श्री गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को बड़े धूमधाम ,पूजा अर्चना करके ढोल नगाड़ों के साथ किया गया मंदिर के सेवायत पं राजकुमार शर्मा ने बताया कि कॉलोनी के मंदिर परिसर में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की स्थापना प्रथम बार की गई थी संजय शर्मा एवं केके गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गणेश जी की स्थापना दिनेश अग्रवाल ,अंजलि अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल , वशिता अग्रवाल, राममूर्ति ठाकुर ,तृप्ति ठाकुर, विवेक राघव, नीरू राघव,अमन कुमार ,कविता सिंह, श्याम बस्सी, स्वीटी बस्सी एवं समस्त राधा सिटी वासियों के सहयोग से की गई, डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट ने बताया कि श्रीगणेश जी की स्थापना से लेकर उनके विसर्जन तक डॉ विपिन रावत, शिव हरी गोस्वामी ,अनुज दीक्षित ,ठा सतीश छौकर, अतुल सक्सेना ,भुवनेश शर्मा, विनीत सक्सेना ,चक्रेश पाठक ,सौरभ तिवारी , योगेश उपाध्याय आरती दीक्षितआदि की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment