स्टार मिस टीन इंडिया 2022 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 26 जून 2022 को दिल्ली के लीला एंबिएंस होटल में किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट का आयोजन स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा किया गया ।इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से चुने गए फाइनलिस्ट ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से हिस्सा लिया । इस ग्रैंड फिनाले की जजेस एडमिन कैस्टेलिनो मिस यूनिवर्स 2020, रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड 2016, सुमन राव मिस वर्ल्ड एशिया 2019 रहीं। सभी जजेस के साथ मिस खुशी वर्मा स्टार मिस टीन इंडिया 2021, मिस क्वीन ऑफ़ कॉसमॉस इंडिया 2022 भी प्रिलिमनरी राउंड की जूरी मेंबर रहीं। खुशी का स्टार मिस टीन इंडिया 2021 की विजेता से इस वर्ष जूरी मेंबर बनने का अनुभव बहुत ही सुनहरा है। पिछले एक वर्ष में उन्होंने कई फैशन शोज में अपनी रैंप वॉक से चार चांद लगा दिए। ग्रैंड फिनाले की विजेता महक ढींगरा, फर्स्ट रनर अप दीक्षा अग्निहोत्री और सेकंड रनर अप दीया विठलानी रही। स्टार मिस टीन इंडिया के साथ-साथ सुपर मॉडल इंडिया और मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ़ इंडिया 2022 की भी प्रतियोगिता हुई। स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के फाउंडर श्री सौरभ आनंद डायरेक्टर आकांक्षा ठाकुर और शो डायरेक्टर लोकेश शर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment