उत्तर प्रदेश में हो रहे दो दिवसीय वर्ल्ड योगा कप 2022 जिसका आयोजन (UYFS)यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा संजय नगर एलटी सेंटर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में करवाया गया जिसमें हरियाणा की छोरी पूजा दहिया पुत्री कृष्ण दहिया गांव नसीरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया इस वर्ल्ड योगा कप में पूरे विश्व से अलग-अलग देशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें हरियाणा की छोरी पूजा दहिया ने सब को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया पूजा दहिया ने सोनीपत का ही नहीं बल्कि हरियाणा का पूरे विश्व में नाम रोशन किया जब पूजा दहिया से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस वर्ल्ड योगा कप 2022 को जीतकर काफी खुश हूं और जो कहते थे कि लड़कियां कुछ नहीं कर सकती उनके लिए जीता हुआ यह वर्ल्ड योगा कप एक जवाब है लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है पूजा दहिया ने इस से पहले भी योग में कई बार पदक प्राप्त किए हैं लेकिन उनका सपना योगा वर्ल्ड कप 2022 को जीतना था जो पूजा दहिया ने पूरा कर दिखाया उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता जीतने की तैयारी करती रहेगी इस मौके पर उनके साथ अश्वनी मलिक जी भी मौजूद थे जिन्होंने पूजा दहिया को वर्ल्ड कप 2022 को जीतने पर मुबारकबाद दी ।
हरियाणा की छोरी ने गाड़ दिया लठ पूरे विश्व में किया नाम रोशन
बागपत ( अरुण चौधरी )


0 comments:
Post a Comment