
( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
देश की राजधानी दिल्ली की जाकिर कॉलोनी से साजिया नाम की महिला निस्वार्थ भाव से बेजुबान जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय, बंदर आदि को लगातार खाना खिला रही है । यहां तक कि साजिया ने अपने घर में बिल्ली तक पाल रखी है । ओखला, जामिया नगर व धोबी घाट के इलाके में काफी संख्या में बेजुबान जानवर हैं । ज्यादातर यहां पर साजिया ही इन जानवरों की देखरेख कर रही है एवं उनके बीमार होने पर भी यही महिला अपने खर्चे पर ऑटो करके बेजुबान जानवरों को दवाइयां मुहैया करवाती है । इनका कहना है कि यह धार्मिक कार्य किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही है वह केवल इंसानियत के नाते पुण्य का कार्य कर रही है जो हम सबको मिलकर करना चाहिए । और यह भी कहा कि मैं अपने स्तर से जो मुझसे बन पड़ता है मैं कर रही हूं और ऐसे लोगों को संदेश देना चाहूंगी जो इनसे नफरत करते हैं । अगर हर घर से एक रोटी भी इन बेजुबान जानवर के लिए निकाल दी जाए तो कोई भी भूखा नहीं रहेगा ।



0 comments:
Post a Comment