मैनपुरी - देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट ।
मैनपुरी कठेरिया समाज के अधिवक्ताओंने समाज के युवा भाजपा अनुसूचि त जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौतम कठेरिया पर शनिवार की रात ललूपुरा के पास किये गए जान लेवा हमले में उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था उनकी हालत गम्भीर होने पर आगरा रैफर किया गया था उस हमले में नामदर्ज अभियुक्त सुरजीत राठौर ,मोहन सिह, व रईस के विरुद्ध लिखाई गए रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया गया है जिस पर कठेरिया समाज के अधिवक्ताओं में काफी रोष है जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का सख्त आदेश है कि गुंडे अपराधी माफिया को अविलंब गिरफ्तार किया जाये तथा बुलडोजर की कार्यवाही भी की जाये अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने बताया कि वह आगरा पुष्पांजलि हॉस्पिटल में गौतम कठेरिया को देखने गए थे उनके पिता व परिवारीजनों से मुलाकात की उन्होंने बताया कि अब वह खतरे से बाहर है आई सी यू में होने के कारण मुलाकात नही हो सकी अधिवक्ता ओमप्रकाश कठेरिया ने कहा कि गौतम पर हमला उनके बढ़ते हुए कद व दलित मानसिकता के कारण किया है सभी सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने बैठक कर माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी को पत्र लिखकर समाज के युवा भाजपा नेता पर किये गये जानलेवा हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की सभी अधिवताओ नर मांग की इस बैठक में अधिवत्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया , एडवोकेट ओमप्रकाश कठेरिया , एडवोकेटअमित कठेरिया , रघुनाथ वर्मा एडवोकेट , अमन वर्मा ,अनिल कठेरिया करहल ,अनिल कठेरिया बरा , रोहितास कठेरिया , भूपेंद्र कठेरिया , धीरज कठेरिया , शानू कठेरिया , रविन्द्र कठेरिया एडवोकेट उपस्थित थे ।
0 comments:
Post a Comment