पटियाली/ कासगंज - राहुल तिवारी ।
पटियाली विधानसभा के थाना सिकन्दरपुर बैश्य के गांव जारी मे दुर्गा माता के भक्त श्री सत्यदेव पाराशरी ने माता रानी का जगराता कराया। जय अम्बे जागरण एंड पार्टी बजीरगंज ने बहुत ही सुन्दर झांकी प्रस्तुत की।पार्टी गायिका गुंजन कटियार ने माता रानी के सुन्दर गीत प्रस्तुत किए जिसपर भक्त थिरकते नजर आए।इस मौके पर अंकित मिश्रा, अर्पित मिश्रा, अमन मिश्रा, सहित सभी क्षेत्र के भक्त गण मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment