पंजाब के लुधियाना में परतिष्ठित उड़ान संस्था ने बोवाल के जंजघर में में 7दिवसीय समय कैंप का आयोजन किया गया, शाखा प्रमुख श्रीमती शमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बच्चो को योगा टिप्स, art and craft, cooking without fair, sports day और डांस music तथा अन्य भी बहुत सिखाया गया। जिसमें बच्चो ने अपने हुनर को निखारा, अनुभवी शिक्षकों मैडम सुनीता और मैडम निशा की सहायता से समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रवीण बंसल को आमत्रित किया गया, उन्होंने बताया कि समाज को आज इस तरह के NGO की बहुत ज़रूरत है, जो देश को आगे ले जा सकें। इस उपलक्ष में उड़ान की तरफ से श्रीमति सीमा बत्रा, नरेंद्र कौर संधू ने भी हिस्सा लिया। उड़ान NGO की प्रमुख श्रीमती नलिनी अरोड़ा ने इस अवसर पर सबको बधाई दी ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment