दिल्ली ।
दिनाँक 06.06.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में व डी.एस.एल.एस.ए के तत्वाधान में पूर्वी दिल्ली विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने “न्याय सब के लिये” के उद्देश्य से वाई.डब्लू.सी.ए. ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र के पीपल छाया सेंटर में एक “विधिक सेवाएँ क्लीनिक” का शुभारंभ किया । त्रिलोकपुरी एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है I यहाँ के लोगो को कानूनी सहायता/सलाह उपलब्ध कराने के लिए इस क्लीनिक को स्थापित किया गया I यहाँ पर महीने के हर पहले और तीसरे सोमवार एक सरकारी वकील मिलेंगे और कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता व जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्लीनिक से संपर्क कर सकता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक जगोत्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश (पूर्वी जिला) मौजूद रहे I उन्होंने कहा कि जन जन तक कानूनी जागरूकता व सहायता पहुँचाने व “न्याय सब के लिये” के उद्देश्य की दिशा में आगे बढने के लिए डी.एल.एस.ए. (पूर्वी) का यह एक सराहनीय कदम है I हर जरूरतमंद नागरिक को कानून के द्वार तक पहुँचाना डी.एल.एस.ए. का एक महत्वपूर्ण कार्य है I
इस अवसर मिशले मॉल, वाई.डब्लू.सी.ए. की कोर्डिनेटर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साइमा जैन, सचिव, डी.एल.एस.ए. (पूर्वी) ने कहा कि जनता कानूनी सहायता आसानी से प्राप्त कर इसके लिए जनता के बीच जाकर इस तरह के क्लीनिक खोले जाते हैं। पहले दिन क्लीनिक पर डी.एल.एस.ए. (पूर्वी) के अधिवक्ता कुशाग्र गोयल उपस्थित रहे ।




0 comments:
Post a Comment