दिल्ली ( जौहर जै़दी )
दिल्ली के मानसरोवर पार्क में दिखा फैशन, ब्यूटी और एसेसिरीज का जलवा जिसमें महिलाओं ने जमकर ज्वैलरी और फैशन एसेसिरीज़ का लुत्फ उठाया।
15 जून को दिल्ली के मानसरोवर पार्क में ममता पुरी लेबल व उनके सहयोगियों की ओर से एक एक्जीबशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ममता पुरी लेबल की ओर से ब्राइडल, इंडो-वैस्टर्न आदि डेस डिजाईन को वहाँ आने वाली महिलाओं ने खूब पसंद किया। साथ ही जहाँ फैशन और स्टाईल की बात हो तो भला जान्हवी कौर मेकओवर इससे कहाँ अछूता रह सकता है एक्जीबिशन में जहाँ मशहूर मॉडल्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार मनमोहक डिजाईनों को उतारा गया तो वहीं अपने मेकअप के जादू से जान्हवी कौर से खूबसूरती का जलवा बिखेरा। जब बात फैशन और स्टाईल की हो तो बिना आभूषण यह कैसे पूरा हो सकता है।
इस अवसर पर ज्वैलरी का भी अनोखा और सुन्दर कलैक्शन देखने को मिला जिसको वहाँ आने वालों ने खूब सराहा साथ ही लेडिज़ बैग्स का शानदार कलैक्शन वहाँ आने वाली महिलाओं द्वारा खूब पसन्द किया गया जिसमें महिलायें बैग्स के डिजाईन को निहारते हुए दिखीं।
इस मौके पर आयोजकों के अनुसार इस एग्जीबिशन के माध्यम से क्षेत्रीय महिलायें जो समय के अभाव में अपनी मन पसन्द खरीदारी के लिए कहीं दूर जाने से हिचकिचाती हैं तो उन्हीं के लिए इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक प्रयास किया गया जिसमें आने वालों को अपनी पसन्द की और जरूरत की चीजे़ एक ही छत के नीचे मिल सकें और समय के अभाव को भी दूर किया जा सके। साथ ही उन्हानें कहा की इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करने की हमारी तैयारी है और हमारे साथ बहुत से लोग इस प्रकार की एग्जीबिशन के लिए जुड़ रहे हैं जिसमें माध्यम से भविष्य में लोगों को और भी नई-नई वैराईटियाँ उनकी मन-पसन्द एसेसिरीज मिल सके।



0 comments:
Post a Comment