पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट डायरेक्टर व माॅडल हिना कौसर की तरफ से फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव कोलकाता की सड़को पे किया गया। जिसमे सहयोगी के रूप में मॉडल राज रश्मि शाह, किड्स ग़ज़ल सोनी व पंजाब से प्रियंका सैनी और देवेंद्र सोनी रहें।
फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन एचके मिस्टर मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 सीजन -3 ग्रांड फिनाले के सक्सेसफुल होने की खुशी में किया गया। जिसमें करीब 100 जरूरतमंद बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी शामिल रहें। पिंक रोजेस इंटरटेनमेंट डायरेक्टर हिना कौसर का कहना है के मेरे जीवन का उद्देश्य हैं दूसरों की सेवा करना और मैं हर खुशी को जरूरतमंदों को खाना खिला कर सेलिब्रेट करती हूं। हर वर्ष अपने जन्मदिन पर भी महंगे होटल रेस्टोरेंट की जगह सड़को पर जरूरतमंदों के साथ मैं अपना जन्मदिन मनाती हूं और इससे मुझे जीने की असली खुशी मिलती है। पूरी जिंदगी आशा करती हूं कि लोगों के काम आती रहूं। हिना कौसर और भी प्रोग्राम का आयोजन जरूरतमंदों के लिए करती रहती हैं। हिना कौसर एक इंटरनेशनल मॉडल मिसेज एशिया विनर, ब्यूटी पेजेंट ऑर्गेनाइजर, सोशल वर्कर के साथ साथ एचआर प्रोफेशनल के रूप में एमएनसी में भी कार्यरत हैं। एचके. मिस्टर. मिस. मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सीजन- 4 का भी ऑडिशन इंडिया के हर राज्य में शुरू हो चुका हैं। पहला ऑडिशन आने वाले 19 जून 2022 को हैं। जिसका फ्री रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका हैं। पिछले 2 सीजन में बॉलीवुड एक्टर आशिकी बॉय राहुल रॉय जी थे और इस सीजन में बॉलीवुड अभिनेता राजा मुराद और बॉलीवुड सिंगर दलिया मित्रा जी रहीं । सीजन- 4 में भी बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां नजर आयेंगी ।
0 comments:
Post a Comment