हरियाणा के जनपद फरीदाबाद में साईं समर्पण संस्था पिछले 6 वर्षों से लगातार जनहित एवं सामाजिक कार्य कर रही है । संस्था ज्यादातर स्लम इलाके की बच्चियों के लिए कार्य कर रही है । जिसमें सिलाई, कढ़ाई, ब्युटिशियन, कंप्यूटर एवं शिक्षा आदि का कार्य कर रही है।
यह संस्था समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंपो का आयोजन भी करती रहती है। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए गौरव, अभिमानी एवं बुलंद हौसले के लिए क्लब बनाये है । ताकि उनमे बुजुर्ग लोग इकट्ठा होकर आपस में बातें करके अपने सुख और दुख की बातें शेयर कर सकें एवं वे अपने आप को अकेलापन महसूस न समझे और अपने मन को खुश कर सकून से रह सकें । कुछ ऐसे इलाके भी है जहां पर ज्यादातर वृद्ध लोग रिटायरमेंट है । जिनके बच्चे भी पढ़ लिखकर अलग-अलग प्रांतों या बहार विदेश में नौकरी कर रहे हैं और वहीं पर अपनी फैमिली बसा ली है । जिनके कारण इन वृद्धो को घरो में अकेले की रहना पड़ता हैं । इसलिए संस्था की चेयरपर्सन निशा चोपड़ा ने इन बुजुर्ग लोगों के लिए क्लब शुरू किए है
चेयरपर्सन निशा चोपड़ा का कहना है कि मैं अपनी संस्था साईं समाज समर्पण की ओर से सामाजिक, शिक्षा एवं जनहित के कार्य करती रहूंगी । मैं चाहती हूं कि पिछडे हुए समाज की बच्चियां भी कामयाब होकर अपने पैरों पर खड़ी हो जाये । इसलिए हम जल्दी ही इन बच्चियों के द्वारा सिले हुए कपड़े जैसे थैली, बैग, बनियान व सूट इत्यादि एक्टिविजन में लगाएंगे ।
0 comments:
Post a Comment