सहारनपुर के किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा पूरा दिलाएंगे- भगत सिंह वर्मा

अन्नदाता किसानों की लड़ाई 14 जुलाई देवबंद से पूरे प्रदेश में लड़ी जाएगी -भगत सिंह वर्मा

पृथक पश्चिम प्रदेश और किसानों की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे- भगत सिंह वर्मा।

सहारनपुर ।

 कलेक्ट्रेट पार्क में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन वर्मा की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद किसानों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और जिले के किसानों को भूमि अधिग्रहण का शामली बागपत की बराबर मुआवजा दिलाने पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान और ब्याज दिलाने किसानों के बिजली बिल माफ करने जैसी अनेक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा। बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि हम अन्नदाता किसानों की लड़ाई आखरी दम तक लड़ते रहेंगे। कृषि प्रधान देश भारतवर्ष में सरकारें लगातार किसानों की उपेक्षा करती आ रही हैं किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य भी नहीं दिलाई जा रहे हैं और सरकार हाईवे रेलवे कॉरिडोर आदि में ओने पौने दाम में जमीन अधिग्रहण करके अन्नदाता किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही हैं। सिंह वर्मा ने कहा कि सहारनपुर के किसानों को जिला शामली बागपत के बराबर देहरादून दिल्ली हरिद्वार हरित कॉरिडोर में जमीन का कम से कम ₹40 लाख का मुआवजा दिलाया जाए। और चीनी मिल चलने तक किसानों के गन्ने में बुलडोजर ने चला जाए अन्यथा किसान सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। भगत सिंह वर्मा ने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान अविलंब दिलाने पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज तुरंत दिलाने और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल दिलाने और पृथक पश्चिम प्रदेश की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय सह संयोजक रविंद्र चौधरी गुर्जर ने कहा कि यह किसानों की आर्थिक आजादी की लड़ाई है जिसे 14 जुलाई 2022 से देवबंद से आजादी की लड़ाई के तरीके से लड़ा जाएगा। बैठक का संचालन करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल ने कहा कि आज सरकारें किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही हैं जिसके लिए हम लड़ाई लड़ने को तैयार हैं योगी सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों के नलकूपों के बिजली बिल माफ करें और आम जनता की बिल आधे करें। बैठक को भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक परदेस उपाध्यक्ष मोहम्मद राव रजा सलाहकार गगन त्यागी मीडिया प्रभारी बबलू मलिक उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एडवोकेट जिला अध्यक्ष सुशील गुर्जर धार की वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जिला महामंत्री सुनील धीमान आदि ने संबोधित किया। बैठक और प्रदर्शन में मोहम्मद मुकर्रम प्रधान महबूब हसन सरदार अरविंदर सिंह लांबा गयूर आलम सरदार गुरविंदर सिंह बंटी मांगेराम मोहम्मद इमरान डॉ कुंवर सिंह वेदपाल मांगेराम पनियाली पंकज प्रधान नवीन लखनऊ इसम सिंह चौधरी शिवम तवर मोहम्मद शाहनवाज अमजद अली एडवोकेट सुधीर त्यागी डॉक्टर यशपाल त्यागी नीरज सैनी प्रधान ऋषभ चौधरी अंकुर सिंह चौधरी प्रीतम सिंह चौधरी यासीन त्यागी हाजी सुलेमान वसीम जहीर पुर महेश वालिया आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_