दिल्ली - तासीम अहमद ( संपादक )
भारत के एनजीओ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया को आज यहां ऑनलाइन हुई बैठक में वर्ल्ड एनजीओ एसोसिएशन (WNA) का अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना तथा मनोज तोमर को महामंत्री चुना गया ।
गया आज ऑनलाइन हुई बैठक में अमेरिका से वरिष्ठ समाज सेवी जय लॉर्ड विलियम ब्रिटेन से जॉर्ज फैराडे नेपाल से अजय भट्टाराई पाकिस्तान से मोहम्मद यूसुफ ढाका से मौलवी अब्दुल्ला काजमी इंडिया से राम कुमार वालिया मनोज तोमर ने भागीदारी की तथा सर्वसम्मति से वर्ल्ड एसोसिएशन डब्ल्यू WNA का पूरे विश्व स्तर पर गठन किए जाने हेतु राम कुमार वालिया को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया शीघ्र ही दिल्ली में वर्ल्ड एनजीओ एसोसिएशन WNA की बैठक आयोजित होगी जिसमें अन्य भी देशों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे ।
0 comments:
Post a Comment