( Tasim Ahamad - Chief Editor )
पानीपत ।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने सेक्टर 13 ,17 सदभावना इनक्लेव के कादयान पार्क में पौधा रोपण किया । समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि जीवन की आपाधापी और विकास की अंधी दौड़ एवम पेड़ों की अंधाधुध कटाई ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है । पीछे कोरोना में आक्सीजन की भारी किल्लत ने इस बात को पुख्ता किया कि प्रकृति का जितना दोहन हमने किया है फलस्वरूप उसका बुरा नतीजा हम सब भोगने को मजबूर हुए। आर्य ने कहा कि ईश्वर ने सबसे पहले प्रकृति बनाई व इंसान को बनाया लेकिन मनुष्य ने विकास की अंधी दौड़ ने पृथ्वी का संतुलन बिगाड़ दिया । इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगावो, धरा बचाओ।
अनु बहन ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प ने की अपने अपने घरों में अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उनका संरक्षण भी करे।
इस मौके पर सीमा कादयान, अलका, सावित्री ,नेहा, ममता, राजीव, जितेंद्र, राजेंद्र आदि मौजूद रही ।


0 comments:
Post a Comment