सोलन ।
सोलन हिमाचल प्रदेश-20/6/2022हिमाचल बोर्ड की बारवीं परीक्षा के परिणामों में एसबीएम पब्लिक स्कूल नालागढ़ की प्लस टू क्लास की आकांक्षा ने तीनो स्ट्रीम में टॉप पर रही है। 500 में से 462(92.4%) अंक प्राप्त स्कूल का नाम रोशन किया है ।दूसरे स्थान पर भारती 421/500 (86.2%)अंक और तीसरे स्थान पर सोहेल429/500(86%)अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल का रिजल्ट शत -प्रतिशत आया है ।सभी विद्यार्थीयों के अच्छे नम्बरों में पास हुए हैं इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम ने अध्यापकों ,विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है। विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की है। स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सदस्य अध्यक्ष रमेश जैन और सैक्टरी कुलदीप जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों और अध्यापकों की मेहनत की प्रशंसा की और सभी को बधाई दी।
0 comments:
Post a Comment