अजमेर ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा कुंदननगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 में आज स्टाफ, सदस्यों और छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस/ डॉक्टर्स डे मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार डीआईजी मेडिकल ग्रुप सेंटर नंबर 1 के द्वारा मां सरस्वती को माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।प्राचार्य डॉ आर के मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । डॉ सतीश शर्मा द्वारा डॉक्टर्स डे पर मरीज डॉक्टरों के आपसी संबंधों को बनाए रखने तथा डॉक्टर डे के महत्व पर प्रकाश डाला गया l
इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार डीआईजी मेडिकल ग्रुप सेंटर एक डॉ मनीष नागर सीएमओ कमांडेंट डॉ दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज, डॉ ज्योत्स्ना रंगा वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर, डॉ मुकेश बागरी सर्जन डॉ लाल थदानी सीनियर चिकित्सक, डॉ सतीश शर्मा को लायंस क्लब अजमेर बेस्ट के क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन वीरेंद्र कुमार पाठक सचिव लायन प्रदीप बंसल कोषाध्यक्ष लायन राकेश कुमार कुमार शर्मा सुरेश मान लायन संजीत संजीव चौहान लायन जितेंद्र सिंह लायन सीमा पाठक द्वारा डॉक्टर को उनकी सेवाओं के लिए मोतियों की माला पहनाकर सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रक्षा सोनी द्वारा किया गया । प्राचार्य श्रीमती रोमा सांखला ने सभी डॉकटर एवं लायन पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया
डॉ सीमा पाठक
अध्यक्ष
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट +91 97850 02274
0 comments:
Post a Comment