दिल्ली - आसिफ अंसारी ।
दिल्ली की सड़कों पर आजकल हर सड़कों पर ऑटो व ई-रिक्शा की बहुत भारी संख्या में देखने को मिल जाएंगे । अब स्थान पर आपको इनकी भीड़ देखने को मिल जाएगी । ये यात्रियों के साथ बदसलूकी भी करते हैं । हाल ही में उतर -पू्र्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक ई-रिक्शा वाले ने सुबह 7:30 बजे दो बच्चियां स्कूल जा रही थी एक ई-रिक्शा वाले ने ₹50 खुले न होने के कारण स्पीड से रिक्शा घुमाते हुए एक बच्ची को चोट देकर 50 रूपये लेकर फरार हो गया था तभी बच्ची ने अपने पिता को फोन करके बुलाया जिस संबंध में पुलिस 112 नंबर पर कॉल की तो फोरन पीसीआर मौके पर पहुंची। लेकिन ई-रिक्शा वाले का कोई अता-पता नहीं है ।
इस संबंध में बच्ची के पिता दयालपुर एसएचओ महोदय से मिले । थानाध्यक्ष गिरीश जैन ने पूरा आश्वासन दिया कि इस तरह होने वाली घटनाओं पर लगाम कसी जायेगी । चाहे भाई ई-रिक्शावाला ऑटो वाला या कोई डग्गामार हो सभी के लिए कार्यवाही की जाएगी ।
0 comments:
Post a Comment