अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट सौजन्य से गांव अटाली के एमबीएल स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएचओ थाना छायंसा सुरेंद्र यादव को पौधा भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर विद्यालय के निदेशक मास्टर मुकेश एवं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की टीम ने स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने कहा की विकास से ज्यादा सांसे कीमती है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। पर्यावरण दिवस से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण अभियान चलाया हुआ है। मुख्य अतिथि थाना छायंसा सुरेंद्र यादव ने कहा कि हमें अपने जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी देखभाल करनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक मास्टर मुकेश ने कहा कि वृक्ष बड़े ही परोपकारी होते हैं। हमें इन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कदम, पीपल ,बरगद, नीम ,जामुन व चंपा के पौधे रोपित किए। लगभग 180 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सुनिता राजपूत को एसएचओ व अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार सिह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ,संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार सिह , महेश शर्मा ,सुनिता राजपूत ,रजनी देवी एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Home
Uncategories
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट सौजन्य से गांव अटाली के एमबीएल स्कूल के प्रांगण में पौधरोपण किया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment