( Tasim Ahamad - Chief Editor )
लखनऊ ।
श्री साईं सेवा रक्तदान ग्रुप की फाउंडर अनीता चंदोक युवाओं को रक्तदान करने का सराहनीय जागरूकता अभियान चला रही है । जिससे युवा सामने आकर अपना रक्तदान कर रहे हैं जिससे उन मरीजों की जान बच सके जिनको खून की सख्त जरूरत है । क्योंकि ऐसे मरीजों के लिए जिनको रक्त की जरूरत है उनके लिए रक्त किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है ।
अक्सर श्री साईं सेवा रक्तदान ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर लगता रहता है । क्योंकि थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को रक्त लगभग 15 - 20 दिन में चढ़ाना पड़ता है ।
पीजीआई अस्पताल में सामाजिक कार्यकर्ता अनीता चंदोक ने कई को जागरूक करके थैलेसीमिया बीमारी के मरीजों के लिए रक्तदान कराया । जिसमें एक युवक अभिषेक 18 साल और दूसरा युवक 22 साल के था ।
0 comments:
Post a Comment