मिली जानकारी के अनुसार समद पुत्र मुर्तजा निवासी खुजनावर 26 तारीख को करीब 4/5 बजे घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकला था लेकिन घर वापस नही लौटा जिसकी घर वालो ने काफी तैलाश की लेकिन कोई पता नही चल पाया तो इसकी सूचना मुर्तजा ने थाना फतेहपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस भी मामले को गम्भीरता से लेकर काफी तैलाश मे लगी रही और सहारनपुर से फतेहपुर पुलिस ने डाग स्कवाड भी बुलाकर तैलाश करायी लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी तो आज दोपहर मे पुलिस को सूचना मिली तालाब किनारे एक लाश पडी हुई है जिसकी सनाखत करायी गयी तो वो लाश समद की ही निकली तो ये बात गाँव मे आग की तरह फैल गयी जैसे ही परिजनों को पता चला तो परिवार मे कोहराम मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारीभीड इकट्ठा हो गयी तो पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पहुंच कर छानबीन करते नजर आये वहीं घटना स्थल पर CO सदर SP देहात डोग स्कवाड फौरंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही थी ।
मामला भले ही कुछ भी हो लेकिन घटना दिल को दहला देने वाली है आखिर इस मासूम ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा जो इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया एक मजदूर मजदूरी कर बच्चों को पाल रहा था किसी से कोई रंजिश भी नही तो फिर बच्चे को ये दद्रनाक मोत क्यो अब ये तो जाँच के बाद ही पता लग पायेगा आखिर कातिल ने ये सब इतनी बेरहमी से क्यों किया अब देखना है क्या कातिल को सलाखो के पीछे भेज पायेगी फतेहपुर पुलिस ।
0 comments:
Post a Comment