दिल्ली पुलिस की धीमी कार्यशैली की वजह से दिल्ली में ठगों ने पैर पसार लिया है। जिस वजह से आए दिन दिल्ली में विभिन्न तरह से लोगों के साथ ठगी हो रही है। एक ठगी का मामला जिला उत्तर पूर्व दिल्ली थाना दयालपुर का आया है। मकान संख्या 315/7 शक्ति विहार दयालपुर दिल्ली में समय खान सपरिवार रहते है। दिनांक:- 05 जुलाई लगभग रात्रि 9:30 बजे वह आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम जौहरी पुर इन्क्लेव दिल्ली से कुछ पेमेंट घर का सामान और बेटे की दवाई खरीदने के लिए निकालने गए। उन्होंने एटीएम मशीन में कार्ड द्वारा पेमेंट निकाला तो पेमेंट नही निकला। इसी दरमियान एक ठग युवक एटीएम में आ गया उसने समय खान को बातो में उलझा कर उनके एटीएम कार्ड से अपना फर्जी एटीएम कार्ड बदल लिया। उसके बाद उसने उनके एकाउंट से अठावन हजार पांच सौ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए है। जिसकी शिकायत समय खान ने बैंक और पुलिस में दर्ज करा दिया है। देखना यह है कि दिल्ली पुलिस इन ठगों पर कब तक शिकंजा कसने में कामयाब हो पायेगी। जिससे समय खान जैसे लोग इन ठगों की ठगी से बचने में कामयाब हो सके।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment