( Tasim Ahamad - Chief Editor)
दिल्ली ।
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली के मुख्यालय में डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता (IAS) के साथ "जॉइंट शेड्यूल कास्ट/ शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट शिक्षा निदेशालय दिल्ली की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने एससी एसटी कैटेगरी टीचर्स की समस्याओं और उनके हितों से जुड़ी अनेक मांगों को जोर शोर और गंभीरता पूर्वक तथ्यों सहित उठाया।
शिक्षा निदेशक महोदय ने भी हमारी यूनियन की सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनकर खुद के संज्ञान में लिया और सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में चर्चा में निम्नलिखित मांगों पर विशेष रूप से चर्चा हुई और डायरेक्टर महोदय का आश्वासन मिला है।
1. SET टीचर्स के रोस्टर एवम् प्रमोशन के संदर्भ में चर्चा हुई । बैक लॉग बनाना चाहिए 11-12 प्रमोशन sc/st के होने चाहिए।
2.हमारी यूनियन की विभाग/ डायरेक्टर साहब और लायजन अधिकारी के साथ समय समय पर लगातार मीटिंग संपन्न करवाने के बारे में।
3.जातिगत आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर और पोस्टिंग के संदर्भ में चर्चा हुई।
4. शिक्षा विभाग में DDE पदों पर एससी और एसटी कैटेगरी के लोगों को आरक्षण नियमों के अनुसार यथोचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के संदर्भ में।
5. गेस्ट टीचर नियुक्ति में पिछले कार्य दिवसों के बजाय SC/ ST के खाली हुए पदों पर सिर्फ एससी एसटी कैटेगरी के गेस्ट टीचर्स को ही नियुक्ति और समुचित प्रतिनिधित्व देने के बारे में।
6.संविधान की एक कॉपी दिल्ली सरकार के विद्यालयों की लाइब्रेरी में रखने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो प्रत्येक विद्यालय में लगाने के आर्डर जारी करने की यूनियन द्वारा मांग रखी जिस पर निदेशक महोदय द्वारा सहमति जताई
7. श्रीनिवासपुरी के प्रिंसिपल के साथ शिक्षिका द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और हाथापाई को गंभीरतापूर्वक लेकर शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बारे में।
8. PGT वाली SENIORITY लिस्ट ठीक किए जाने के संदर्भ में चर्चा। शिवकुमार पीजीटी की SENIORITY 1994 से गलत थी TGT लेवल पर उसे सही किए जाने पर डायरेक्टर का धन्यवाद ज्ञापन।
9.कुछ स्थानों पर discrimination हो रहा है उसको रखने के संदर्भ में चर्चा हुई
10.जो शिक्षक बच्चों के कहने पर सस्पेंड किये हैं उन टीचर्स को revoke किये जाने की मांग रखी
11.बेगराम के मामले में जांच करवाकर उचित कार्यवाई के संदर्भ में।
उपर्युक्त मुद्दों पर डायरेक्टर महोदय के साथ हमारी यूनियन की कार्यकारिणी की विस्तृत चर्चा हुई और डायरेक्टर महोदय ने सभी मुद्दों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका शीघ्रातिशीघ्र यथोचित समाधान करवाने का पूर्ण आश्वाशन दिया है।
मीटिंग में यूनियन के बिजेंद्र कुमार -मुख्य सलाहकार
, केपी सिंह-अध्यक्ष, टी आरमीणा-महासचिव,नीलम सागर- उपाध्यक्ष,वी डी अशोक- उपाध्यक्ष,मुकेश कुमार मीणा-सचिव,भीम कुमार- सहसचिव,अशोक कुमार-मीडिया सचिव,महेंद्र सिंह- सास्कृतिक सचिव, शिव कुमार-पीजीटी, पदमसिंह- पीजीटी,जयवीर सिंह-पीजीटी आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।
0 comments:
Post a Comment