दिल्ली ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा ने "आज़ादी का अमृत महोत्सव" मनाने के लिए दिल्ली के न्यायिक सेवा संघ के सहयोग से 26.07.2022 को लिटिल फ्लावर्स इंटरनेशनल स्कूल, कबीर नगर, शाहदरा में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक पेश किये।
डी.एल.एस.ए. शाहदरा द्वारा उठाया गया यह एक छोटा सा कदम है जिससे छात्रों में राष्ट्र के प्रति अपनेपन की भावना पैदा हो ताकि हम अपने घरों में चैन से सोते समय सीमा पर अपने सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में बच्चों को याद दिला सकें और उन्हें उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे में याद दिला सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर सचिव सुमित आनंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रणत कुमार जोशी और वरिष्ट अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। सुमित आनंद ने अपने वक्तव्य में स्कूल के बच्चों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपने जीवन के अनुभव साझा किये। साथ ही दिवंगत शहीद लेफ्टिनेंट गौतम जैन के सम्मान में उनके पिता को शॉल भेंट की, प्रणत कुमार जोशी ने कहा कि देशभक्ति एक सामाजिक मूल्य है। इसकी भावना स्कूल स्तर पर ही बच्चों में होनी चाहिए ताकि वे बड़े होकर जिम्मेदार नागरिक बन सके। देश कि रक्षा के लिए कई जवानों ने अपना बलिदान दिया है, हमें उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। कार्यक्रम में शहीद लेफ्टिनेंट गौतम जैन कि डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी जिसे देख सभी कि आंखे नम हो गयी । विद्यालय के चैयरमेन राजेश दुआ और उप-प्रधानाचार्य भावना अरोड़ा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया।
0 comments:
Post a Comment