( Tasim Ahamad - Chief Editor)
बिजनौर - नफीस अहमद ।
जनपद बिजनौर में नहटोेर के मोहल्ला सादात सहदरी में चेयरमेन पद की खुशी में एक प्रोग्राम आयोजित किया जिस मे पूर्ण चेयरमेन खुर्शीद आलम साहब, राजू चोेधरी, रब्बानी अंसारी समाजसेवी, हाजी बाबू, के हाथों से हाजी अख्तर आली साहब का स्वागत हुआ और इसी दौरान मोहल्ले की हर गली में घर घर जाकर सभी से मुलाकात करते हुए हाल चाल पूछे और सभी को दिलासा देते हुए चेयरमैन साहब ने कहा मैं आपके साथ हूं मुझे आपका प्यार चाहिए ।
नेहटोेर की आवाम ने फूलो के गजरो की माला डाल कर हाजी अख्तर अली को सम्मान के साथ स्वागत किया सभी के चेहरे खिल उठे। नगर पालिका परिषद नहटोर के चेरमेन हाजी अख्तर अली के साथ खुर्शीद आलम साहब का भी सहयोग रहा मोहल्ले के सभी क्षेत्रवासियों उनका सम्मान करते हुए स्वागत किया । नेहटोर की जनता के दिलों में हाजी अख्तर अली के लिए काफी लगाओ देखने को मिला ।
Very nice 👍
ReplyDelete